पुलिस छावनी में तब्दील सांसद सुमन का आवास

0

सांसद आवास को आने वाले हर मार्ग पर की गई बेरिकेडिंग

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल, की जा रही है कड़ी चेकिंग

काॅलोनी के लोगों को भी कडी सुरक्षा से पड रहा है गुजरना

आगरा। क्षत्रिय संगठनों की रक्त स्वाभिमान रैली और करणी सेना की धमकियों के चलते सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर को सुरक्षा के नजरिए से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सांसद के संजय पैलेस स्थित आवासीय काॅलोनी के चारों ओर थ्री लेयर सुरक्षा का घेरा खींचा गया है। काॅलोनी में रहने वालों को कड़ी सुरक्षा से होकर गुजरना पड़ रहा है। श्वान दल भी सक्रिय है। पुलिस टीमें रात से ही सक्रिय हो गई थीं। पुलिस के आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की बराबर निगरानी कर रहे हैं।

गौरतलब है सपा सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी किए जाने से आक्रोशित क्षत्रिय समाज के संगठनों द्वारा शनिवार को राणा सांगा की जयंती पर आगरा के गढ़ी रामी कुबेरपुर में विशाल रक्त स्वाभिमान सम्मेलन किया जा रहा है। इसमें लाखों की भीड़ की उमड़ने का दावा किया गया है। क्षत्रिय संगठन सपा सांसद के माफी न मांगने पर सबक सिखाने की धमकियां दे रहे हैं। पूर्व में सांसद आवास पर हमले और लगातार मिल रही धमकियों के चलते ही उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सपा सांसद के आवास के चारों ओर कडा सुरक्षा घेरा बनाया गया है। आरबीएस काॅलेज, मदिया कटरा से दिल्ली गेट की ओर किसी को नहीं जाने दिया जा रहा है। आरबीएस काॅलेज और मदिया कटरा रेलवे पुल पर बेरिकेटिंग की गई है। वहीं रामनगर काॅलोनी की तरफ भी बेरिकेटिंग की गई है। भगवान टाकीज चैराहे से एमजी रोड की तरफ आवागमन बंद कर दिया गया है। इसी तरह सेंट जौंस चैराहे से हरीपर्वत की ओर भी किसी को नहीं आने दिया जा रहा है। इसके अलावा रामजीलाल सुमन की आवासीय काॅलोनी के दोनों गेटों पर भी सुरक्षा का कडा पहरा है।

भगवान टाॅकीज चैराहे से एमजी रोड बंद, फोर्स तैनात

भगवान टॉकीज चैराहे से एमजी रोड को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बैरिकेडिंग कर यहां भारी वाहन खड़े कर दिए गए हैं। पुलिस फोर्स भी तैनात है, जिससे सपा सांसद के आवास की ओर कोई भी प्रदर्शनकारी नहीं जा सके।

एमजी रोड पर सन्नाटा, वाहन खड़े कर बंद किया रास्ता

करणी सेना और क्षत्रिय संगठनों की रैली के मद्देनजर एमजी रोड पर सांसद आवास के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यहां बैरिकेडिंग के साथ मार्ग को बंद करने के लिए बड़े वाहनों का भी सहारा लिया गया है। भगवान टाॅकीज चैराहे पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बुलडोजर खड़े करवाए गए हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों करणी सेना के कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ सपा सांसद के आवास तक पहुंच गए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *