हावड़ा-दिल्ली रूट पर दर्दनाक हादसा, 25 हजार वोल्ट के तार से जलकर छह की मौत
नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग के पास घटना घटी
नई दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. दरअसल, धनबाद से गोमो के बीच निचितपुर हाल्ट के पास 25 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से 6 लोगों की जल कर मौत हो गई, वहीं कई अन्य लोग झुलस भी गए. घटना के बाद इस रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवजाही को रोक दिया गया. हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पर रोकी गई है। डाउन में आ रही कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस को तेतुलमारी स्टेशन पर रोका गया है। रेल अधिकारी और रेलवे के डाक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ सड़क मार्ग से घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। धनबाद से दुर्घटना राहत मेडिकल यान भी रवाना हो चुका है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, धनबाद रेल मंडल में प्रधानखंता से बंधुआ तक ट्रेनों की गति 120 से 160 किमी प्रति घंटे करने को लेकर काम चल रहा था. इसी संबंध में आज निचितपुर हाल्ट के रेल फाटक पास पोल लगाने का काम हो रहा था, मजदूर पोल लगा रहे थे की तभी पोल 25 हजार वोल्ट वाले हाई टेंशन ओवरहेड तार की ओर झुक गया. पोल संभालने की कोशिश के बीच वह हाई टेंशन तार से सट गया जिससे करंट दौड़ गया और मौके पर ही 6 मजदूरों की मौत हो गई. बता दें ऐसे काम के लिए ट्रैफिक ब्लाक की अनुमति के साथ-साथ क्रेन की मदद ली जाती है. लेकिन ठेकेदार बिना अनुमति के ही मजदूरों से पोल लगवा रहा था.