मथुरा में युवक की हत्या: भारी पत्थर से कुचला गया सिर, पास में पड़ा था पत्थर; जांच में जुटी पुलिस
मथुरा के चौमुंहा में थाना जैंत क्षेत्र स्थित पीएमबी कॉलेज के छात्रावास के समीप जंगल में 30 वर्षीय युवक का शव मिला। सूचना पर सीओ सदर व जैंत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
राहगीर ने कॉलेज के छात्रावास के पास जंगल में एक युवक का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सीओ सदर प्रवीण मलिक व जैंत थानाध्यक्ष अजय वर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। युवक के चेहरे पर किसी भारी पत्थर से कुचले जाने के निशान मिले। पास में पत्थर पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार शव को देखकर प्रथम दृष्टया किसी भारी पत्थर से व्यक्ति के चेहरे को कूंचकर हत्या व शव फेंका जाना प्रतीत हो रहा है। युवक लाल रंग की कमीज व जींस पहने हुए था। घटना के खुलासे के लिए फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। फिलहाल पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी हुई है।
सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि थाना जैंत क्षेत्र में 25 से 30 वर्षीय अज्ञात शख्स का शव मिला है। पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है। शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।