तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन समारोह हुआ संपन्न

0

आगरा: डॉ भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव (14-16 दिसंबर) का समापन समारोह कार्यक्रम खंदारी कैम्पस स्थित जेपी सभागार में संपन्न हुआ। समापन समारोह में विश्विद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो अजय तनेजा और सेंट जॉन्स कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो एस पी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे युवोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन जे पी सभागार, सेठ पदमचंद जैन संस्थान, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज दाऊ दयाल संस्थान में लोक नृत्य (एकल व समूह), रंगोली, इंस्टॉलशन, क्विज (मौखिक) और अंग्रेज़ी वाद विवाद आदि प्रतियोगिता आयोजित हुई।

लोक नृत्य एकल में शृष्टि सिंह राठौर सेंट जॉन्स कॉलेज से प्रथम, आगरा कॉलेज की यशी तिवारी द्वितीय और बी डी जैन गर्ल्स कॉलेज की प्रियंका गौतम तृतीय रहीं।
लोक नृत्य समूह में आगरा कॉलेज के यशी तिवारी, यशी भरवाज एवं हिमांशु प्रथम, सेंट जॉन्स कॉलेज के खुशी गुप्ता, गुनगुन राठौर और कार्तिक द्वितीय और बैकुंठी देवी कॉलेज की छाया, महक, स्नेहा, दीक्षा, माधवी तृतीय स्थान पर रहे।
रंगोली प्रतियोगिता में सेंट जॉन्स कॉलेज की मदिका जैन प्रथम स्थान पर रहीं, ललित कला संस्थान की प्रीति दिवाकर द्वितीय और आगरा कॉलेज की कशिश सैनी तृतीय रहीं।
इंस्टॉलशन में ललित कला संस्थान के नासिर खान प्रथम, आगरा कॉलेज की पिंकी द्वितीय और बायोटेक्नोलॉजी ऑफ लाइफ साइंस, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय की पूजा वर्मा तृतीय रहीं।
क्विज़ मौखिक में सेंट जॉन्स कॉलेज के मोहित कुमार प्रथम, बैकुंठी देवी विद्यालय की प्रियंका द्वितीय और संयुक्त तौर पर इतिहास एवं संस्कृति विभाग, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्विद्यालय के हर्वेंद्र सिंह एवं आगरा कॉलेज की आकांक्षा गुप्ता तृतीय रहीं।


अंग्रेज़ी वाद विवाद प्रतियोगिता में सेंट जॉन्स कॉलेज की हीबा जाफरी प्रथम, बी डी जैन गर्ल्स कॉलेज की अदिति जैन द्वितीय और आगरा कॉलेज की इला शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं।
युवोत्सव के इस महाप्रतियोगिता में आगरा कॉलेज 72 अंको के साथ प्रथम रहा, सेंट जॉन्स 69 अंकों के साथ द्वितीय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *