82 वर्ष की उम्र मैं ६६ वी रास्ट्रीय ट्रैपशूटिंग चैंपियनशिप मे जीता कांस्य पदक
- धीरजसिंह , ८२ वर्ष कि उम्र मैं ६६ वी रास्ट्रीय ट्रैपशूटिंग चैंपियन शिप मैं कांस्य पदक जीता
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली में चल रहें राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता के ट्रैप इवेंट मैं आगरा उ. प्र. के धीरज सिंह जी ने जीता कांस्य पदक और साथ ही बिग बोर इवेंट में रिनाउंड शॉट घोषित हुए।धीरज सिंह की इस उपलब्धि पर आगरा के शूटिंग गेम के खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त की किया है तथा उनका कहना था की धीरज सिंह जी हम लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है