आगरा के नवागत जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने ग्रहण किया पदभार
आगरा। नवागत जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने आज जनपद कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी आगरा के रूप में पदभार ग्रहण किया। नवागत जिलाधिकारी, सीईओ, रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी लखनऊ से स्थानांतरित होकर आये 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
भानु चंद्र गोस्वामी इससे पूर्व जिलाधिकारी जौनपुर, प्रयागराज, श्रावस्ती तथा जॉइन्ट मजिस्ट्रेट आगरा,,सीडीओ वनारस,वीसी प्रयागराज विकास प्राधिकरण, तथा विशेष सचिव आदि विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं,
नवागत जिलाधिकारी ने इस दौरान मौजूद अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा मीडिया बंधुओं से बात करते हुए जनपद आगरा हेतु अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्दिष्ट सभी प्राथमिकताओं पर प्रभावी रूप से कार्य किया जाएगा तथा विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर उनका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीएम (प्रशासन) अजय कुमार,एडीएम(नगर) अनूप कुमार, एडीएम(प्रोटोकॉल) शैरी, मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।