आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जताई नाराजगी

0
  • जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
  • जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने डीसीपीएम द्वारा मॉनिटरिंग में लापरवाही करने, समय से समन्वय बैठक न कराने, वेलनेस सेंटर्स पर मेडिसन का उठान न कराए जाने पर लगाई कड़ी फटकार, आगामी बैठक तक कार्यशैली में सुधार न होने पर शासन को पत्र लिखने के दिए निर्देश
  • जनपद में अभी तक 39.40 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने तथा धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी।
  • जनपद में एनीमिया से मृत्यु नहीं की जाएगी बर्दास्त, गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व सघन जांच तथा काउंसलिंग कराने के दिए कड़े निर्देश

आगरा-25.08.2023/आज जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें विकास खण्ड शमशाबाद में प्रसव कराने में गिरावट दर्ज की गयी। आशाओं द्वारा सहायतित कराए गए प्रसव में भी शमशाबाद, अछनेरा तथा जिला महिला चिकित्सालय व एस0एन0 मेडिकल कालेज में भी कमी दर्ज की गई, सिजेरियन केस की समीक्षा में शमशाबाद, एत्मादपुर, खेरागढ़ में स्थित संतोषजनक नहीं मिली, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने अधिकतम प्रसव केन्द्रों पर प्रसव कराने के निर्देश दिए। आईएमआई 5.0, ऐसे 0.5 वर्ष के बच्चे जो अभी तक टीकाकरण से वंचित हैं, उन्हें घर-घर जाकर चिन्हित कर टीकाकरण किया जाना है, जिलाधिकारी  ने सभी सीएचसी, पीएचसी प्रभारी, एमओआईसी तथा सम्बन्धित विभागों से माइक्रो प्लान बनाकर इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में इंटेंसिव मिशन इंद्रधनुष (आईएमआई 5.0) अभियान के अंतर्गत जनपद को पूर्ण प्रतिरक्षणयुक्त बनाया जाना सुनिश्चित करने का आहवान किया। बैठक में सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट की समीक्षा में बताया कि जिला महिला अस्पताल में 01 तथा एस एन मेडिकल कॉलेज में 02 मृत्यु दर्ज की गई है, सभी सीएचसी पर एमएनसीयूसंचालित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीजेरियन प्रसव सेवाओं की समीक्षा में पाया गया कि विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति संतोषजनक नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने निर्देशित किया कि सीजेरियन प्रसव सेवायें सीएचसी पर ही उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जनपद में माह जुलाई में कुल 07 मातृ मृत्यु हुई है जिनमें खेरागढ़ में 02 तथा पिनाहट में 01 व जिला महिला चिकित्सालय व एसएन मेडिकल कॉलेज में 04 मातृ मृत्यु दर्ज की गई, जिस पर जिलाधिकारी  ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी ए0एन0एम0, आशा व आशा संगिनी को ब्लाक स्तर पर गर्भवती महिलाओं का डाटा संग्रहण कर उनकी मोनिटरिंग के कड़े निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि मातृ मृत्यु के संभावित कारणों में माह जुलाई में एनिमिया से कोई मृत्यु दर्ज नहीं की गई, पी0पी0एच0 से 02, इरेव सिविल शॉक, सेप्टिक, गंभीर स्वास बीमारी, ब्रेन हेमरेज तथा दौरा से मातृ मृत्यु दर्ज की गई। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने निर्देश दिए कि जनपद में एनिमियां की कमी से मातृ मृत्यु बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पूर्व में ही इस हेतु खान-पान सम्बन्धी जानकारी व सलाह, हीमोग्लोबिन टैबलेट व संवेदनशीलता के साथ सुपर विजन करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति की समीक्षा की गई, उक्त योजना में ग्रामीण स्तर पर प्रगति ठीक व शहरी क्षेत्र की प्रगति संतुष्टपूर्ण न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आगामी बैठक में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवती महिलाओं की जांच में जनपद की प्रगति धीमी होने पर सभी एम0ओ0आई0सी0 को लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी ने निर्देश दिए कि ऐसी आशायें जो प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव करा रही हैं, उनको चिन्हित कर एफ0आई0आर0 दर्ज कराने तथा ऐेसे प्राइवेट अस्पताल जो डिलीवरी की सूचना नहीं दे रहे हैं, उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


बैठक में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई तथा उचित निर्देश दिए । बैठक में हेल्थ वेलनेस सेन्टर्स की क्रियाशीलता की समीक्षा की गई, जिसमें बताया गया कि कुल 298 वेलनेस सेन्टरर्स में 295 की आई0डी0 को जनरेट किया गया है लेकिन 252 सेंटर्स ने ही मेडिसन का उठान किया है इस स्थिति से जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल  ने डीसीपीएम  विजय सिंह को कड़ी फटकार लगाई, तथा कहा कि आगामी बैठक में कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो शासन को पत्र लिखा जाएगा कि आप कार्य करने में अक्षम हैं। वेलनेस सेन्टर्स पर विद्युत कनेक्शन, की व्यवस्था करने हेतु धनराशि जमा कराने के निर्देश दिए, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने नगला बूढ़ी, अर्बन पीएचसी की डॉक्टर अनुष्का के बैठक में अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने तथा कार्य में रुचि न लेने पर संविदा समाप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा में बताया गया कि माह जुलाई तक जनपद में 39.40 प्रतिशत ही आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी की जिम्मेंदारी तय की जाये तथा जिन परिवारों में किसी एक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बना है उन्हें चिह्नित कर परिवार के अन्य सदस्यों के कार्ड बनाएं, बैठक में बताया गया कि एनआईसी से भी सभी को आयुष्मान कार्ड हेतु मैसेज द्वारा सूचित किया जाएगा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सघन तरीके से सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनाने की दिन प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सर्वाधिक ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त योजना के लाभ से ग्रामीण वंचित हैं, बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं की जायेगी, संघन अभियान चलाकर सभी छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाये। उन्होंने आगामी बैठक में प्रगति न मिलने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकंडन, मुख्य चिकित्साधिकारी  अरूण कुमार श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 संजीव वर्मन, डीपीएम  कुलदीप भारद्वाज, डब्ल्यूएचओ से महिमा, यूनिसेफ से  अरविन्द शर्मा सहित सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 प्रभारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *