नुक्कड़ नाटक “मेरा मत मेरा अधिकार” किया गया प्रस्तुत
आगरा : वोट देना हमारा संवैधानिक अधिकार है और हमें इसका प्रयोग करना चाहिए l लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको सभी को सहभागिता निभाई चाहिए। दिनांक् 29/04/24 को मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी आगरा और संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान 2024 के तहत नुक्कड़ नाटकों के स्थल नगला हवेली चौक दयालबाग, नई आबादी दयालबाग, तुलसी बाग चौराहा दयालबाग
में विभिन्न स्थानों पर उमा शेखर द्वारा लिखित नुक्कड़ नाटक “मेरा मत मेरा अधिकार” प्रस्तुत किया गया। चन्द्र शेखर बहावर् के निर्देशन में सुरेंद्र पिप्पल, चंद्रशेखर बहावर, ओमकार गुप्ता, लक्ष्य चन्द्रा, श्रेष्ठ कुमार, दिव्यता उपाध्याय, जितेंद्र और रूपेश कुमार आदि कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया कि मतदान से ही देश का भविष्य तय होता है। कई लोगों ने वोटिगं लिस्ट में नाम नहीं होने की बात कही l 7 मई को आगरा में मतदान होना है। इस लोकतंत्र के महापर्व में सबको अपनी- अपनी भागीदारी निभानी होगी l सभी ने मिल कर ने क्षेत्रीय लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ द्वारा दिलवाई गई। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों में राजेश कुमार, रवि किशन, लाल बहादुर, शाह ज़फ़र, इक़बाल, पंकज कुमार अशोक, महेश, भूपति, और रोहन राम सिंह, पूजा जी, साक्षी, दीपक, मंजू, सावित्री, अभिषेक उपस्थित थे। मतदान के प्रति लोगों में गजब का उत्साह देखा गया।