धौलपुर स्टेशन पर गाड़ी सं.-12319/12320 कोलकाता एक्सप्रेस के ठहराव का हुआ शुभारम्भ

0

गाडी सं.- 12319/12320 कोलकाता– ग्वालियर – कोलकाता एक्सप्रेस के धौलपुर स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर.व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया | सत्येंद्र पाराशर ने बताया की आज, धौलपुर स्टेशन को 12319/12320 कोलकाता- ग्वालियर – कोलकाता एक्सप्रेस के रूप में एक नई एक्सप्रेस रेल सेवा प्राप्त हो रही है, जो की सांसद जी और मंत्री जी के अथक प्रयासों से संभव हो सका है | इस ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता सीधे कोलकाता से जुड़ सकेगी बल्कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा | सत्येंद्र पाराशर ने धौलपुर जंक्शन स्टेशन पर और गाड़ियों के ठहराव से सम्बंधित मांग अधिकारियों के समक्ष रखी |

उदघाटन समारोह का सफल संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा द्वारा किया गया |इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय ऋषिकेश मौर्य,मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक सुरक्षा आयुक्त डी.के चौहान ,प्रधान हरी निवास , जिला उपाध्यक्ष कैलाश सोनी,डीआरयूसीसी सदस्य हरेंद्र राव ,धौलपुर शहर अध्यक्ष मुस्ताक कुरेशी, मंडल अध्यक्ष विशाल सिंघल सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *