मथुरा जं. स्टेशन पर अवैध वेंडर्स के खिलाफ चलाया अभियान
मथुरा जं. स्टेशन के समस्त प्लेटफॉर्म पर स्टेशन निदेशक एस.के.श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया तथा अवैध रूप से बिना किसी अधिकार पत्र के साथ वैंडिंग कर रहे अवैध वेंडर्स की धरपकड़ की गई। इन वेंडर्स के पास जो खाद्य पदार्थ बेचा जा रहा था वह रेलवे खाद्य मानकों के अनुरूप भी नहीं मिला । उक्त कार्रवाई के दौरान कुल 11 अवैध वेंडर्स पकड़े गए जिन्हें न्यायिक प्रक्रिया हेतु आरपीएफ मथुरा के सुपुर्द किया गया| इस निरीक्षण के दौरान मंडल वाणिज्य निरीक्षक पिंकू गौतम, मुख्य टिकट निरीक्षक मनोज लवानिया, मुख्य टिकट निरीक्षक रघुवर दयाल, मुख्य टिकट निरीक्षक राम गोपाल, खान-पान निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव साथ रहे |
अगर रेल यात्रा के दौरान एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूलता है, तो उसकी शिकायत रेलवे से कर सकते हैं. अवैध वसूली की शिकायत के लिए रेलवे शिकायत हेल्प लाइन नंबर 139, रेल मदद ऐप और रेलवे वेबसाइट के माध्यीम से कर सकते हैं |