आगरा- मथुरा -आगरा खण्ड में विशेष टिकट चैकिंग अभियान चलाया गया

0

जन्माष्टमी त्योहार को मद्देनजर रखते हुए आगरा- मथुरा -आगरा खण्ड में विभिन्न गाड़ियों में दिनांक 07.09.23 को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेन्द्र सिंह ने टिकट चेकिंग स्टाफ साथ आगरा- मथुरा -आगरा खण्ड में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, धूम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले कुल 316 यात्रियों से जुर्माना स्वरुप ₹ 147500/-रु रेल राजस्व अर्जित किया गया । जिसमे बिना टिकट 110 यात्रियों से रु. 63500/- अनियमित 181 यात्रियों से रु. 80100/- तथा गंदगी फैलाते हुए 25 केस रु. 3900/- जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त गाड़ियों के पेंट्री कार भी चैक किये गए जिसमे गाड़ी सं0 12643 में 132 ग्रीन वैली (Green Valley) पानी की बोतल सीज की गई जोकि रेल नीर के बदले बेची जा रही थी ।


जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि टिकट चेकिंग अभियान को और गति देते हुए STF एवं चैकिंग स्क्वाड द्वारा ट्रेनों में दिन – रात औचक टिकट जांच की जा रही है । मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनो पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है । उत्तर मध्य रेल अपने यात्रियों को उचित गुणवत्ता का भोजन तथा सुखद यात्रा कराने के लिए सदैव तत्पर है । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे ,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *