आगरा के बैडमिंटन खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश में दबदबा व अब राष्ट्रीय पटल पर छाने को तैयार,बैडमिंटन संघ को बधाई – एस.पी. सिंह बघेल ( स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री )
- आगरा के बैडमिंटन खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश में दबदबा व अब राष्ट्रीय पटल पर जाने को तैयार बैडमिंटन संघ को अच्छे कार्य के लिए बधाई व हर प्रकार का सहयोग करने का स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने दिया आश्वासन।
आगरा: स्वर्गीय श्री श्रवण कुमार शर्मा मेमोरियल जिला बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट का मानस नगर में श्रवण बैडमिंटन अकादमी शुभारंभ हुआ, टूर्नामेंट का उद्घाटन एस.पी. सिंह बघेल (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार),घनश्याम सीतलानी, अतुल शर्मा,ऋषभ शर्मा,विशाल अरोरा,हरीश बत्रा,एस.के.मोहन,देशराज चाहर किया गया।
पहले दिन रोमनचेक मुकाबल देखने को मिले। अंडर 9 गर्ल्स सिंगल्स में अभय दीक्षित, पाखी, येशा, आर्य सारस्वत दूसरे राउंड में प्रवेश किया, अंडर 9 बॉयज सिंगल्स में ओनिस खंडेलवाल, देव वरवानी, अभिरथ, अवि बैफलावत, कृषव बजाज ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया, अंडर 11 बॉयज सिंगल्स में रॉबिन कुमार, शौर्य चौधरी, शिवांश सारस्वत, धनंजय ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया, अंडर 13 गर्ल्स सिंगल्स में, कुहू, देवांशी, कनिष्का सोगरवाल, अभय दीक्षित ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया, अंडर 13 बॉयज सिंगल्स में शुभम सोलंकी, अंकुर प्रताप सिंह ,पार्थ रावत, यशवी ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट ने शुभारंभ के अवसर पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव राहुल पालीवाल, अध्यक्ष बीना लवानिया, चेयरमैन विनोद सीतलानी, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, संयुक्त सचिव नंदी रावत, पल्लवी सीतलानी, रुचि फौजदार, संपधा भसीन , वैभव छाबरा ,हरी कांत शर्मा , राजेश सीतलानी , बैडमिंटन कोच मयंक कपूर, निखिल प्रजापति, अनुभव सक्सेना, अमित उपध्याय,देश राज चाहर , अभिनाश चौधरी , गजेंद्र यादव मौजूद रहे ऑफिशियल उपेन्द्र जोशी,पवन मंगल , एच एस तरकर, चीफ रेफरी एम.पी भल्ला, नंद किशोर, अर्पित, सार्थक, नितिन, अविरल, समर्थ सहित विभिन्न खिलाड़ी व खेल दर्शक मौजूद रहे।