महाप्रबन्धक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार ने 06 रेल कर्मचारियों को प्रदान किए संरक्षा पुरस्कार
- रोहित सिंह, बने माह जुलाई, 2023 के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी
दिनांक 08.08.2023 को महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, मनीष कुमार गुप्ता एवं उत्तर मध्य रेलवे के विभागाध्यक्षों की उपस्थिति में संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 06 रेल कर्मचारियों को महाप्रबन्धक सतीश कुमार के द्वारा संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए।
पुरस्कृत कर्मचारियों में 1. अभिषेक कुमार मिश्रा/SSE/C&W/प्रयागराज/प्रयागराज मण्डल, 2.पुजेश कुमार, ट्रैकमैन/करौंदा/झांसी मण्डल, 3. भगत सिंह, ट्रैकमैन/पलवल/आगरा मण्डल,4. सीताराम महावर, टेक्नीशियन III/बाद/आगरा मण्डल, 5. सोनू कुमार मीना, हेल्पर/बाद/आगरा मण्डल एवं 6. रोहित सिंह, ट्रैकमैन/चित्रकूट/झांसी मण्डल शामिल हैं।
रोहित सिंह ट्रैकमैन झाँसी मण्डल को “जुलाई माह के सर्वश्रेष्ठ रेलकर्मी” के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिनांक 17.07.23 को चित्रकूट-शिवरामपुर सेक्शन में गाड़ी सं. 18203 बेतवा एक्सप्रेस को बिना पूर्व सूचना के ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर द्वारा प्रस्थान सिग्नल दे दिया गया। गेट कमांक 496 पर तैनात सतर्क गेटमैन रोहित सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र ने गाड़ी दूर से आती देख अपनी सूझ-बूझ एवं बड़ी तत्परता से गेट बन्द कर सड़क यातायात एवं रेल यातायात को सुरक्षित किया को सुरक्षित किया।