जीआरपी इटावा द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चे को खोजकर किया परिजनों के सुपुर्द

0

पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा आदित्य लांग्हे द्वारा रेलवे स्टेशन एवं चलती ट्रेनों में नाबालिग बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाए जा रहे प्रभावी अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के क्रम में थाना जीआरपी इटावा जं0 चौकी फफूंद द्वारा एक नाबालिग बच्चे को किया परिजनों के सपुर्द ।
आज दिनांक 8/8/23 को जीआरपी अनुभाग आगरा कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि टूंडला से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन न0-4188 में एक नाबालिग बच्चा उम्र लगभग 7 वर्ष चला गया है जिसके परिजन फिरोजाबाद में रह गए हैं प्राप्त सूचना पर चौकी प्रभारी फफूंद द्वारा तत्काल पैसेंजर ट्रेन नंबर 4188 में नियुक्त स्कॉर्ट कर्मियों को तत्काल सूचना से अवगत कराया गया और बच्चे को खोजने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए जब ट्रेन फफूंद स्टेशन पर आई तो दोनों स्कॉट कर्मियों द्वारा बच्चे को सकुशल रेलवे स्टेशन फफूंद पर जीआरपी स्टाफ को सपुर्द कर दिया और परिजनों को सूचना दी गई कुछ समय बाद बच्चे के पिता अनीस पुत्र सत्तार निवासी ग्राम सिसोलर थाना सिसोलर जिला हमीरपुर चौकी जीआरपी फफूंद पर उपस्थित हुए और अपने नाबालिग बच्चे को पाकर राजकीय रेलवे पुलिस की पुलिस की भरपूर प्रशंसा की

बरामद करने वाली टीम का विवरण
1.उ.नि. जय किशोर गौतम प्रभारी चौकी फफूंद
2.आरक्षी सुखवीर सिंह(स्कार्ट कर्मी)
3.आरक्षी संजीव कुमार(स्कार्ट कर्मी)
4.आरक्षी दिलीप कुमार चौकी फफूंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *