ट्रेनो में योजना बनाकर चोरी करने वाले शातिर अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा आदित्य लांग्हे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी मथुरा जं0 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 08/08/2023 को नये रोडवेज बस स्टेण्ड पास से मोवाइल/यात्रियों का सामान चोरी करने वाले एक अभियुक्त किया गिरफ्तार । जिसके कब्जे से नगद 27000/-रुपये बरामद।पूँछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब मै और मेरा साथी साहिल कर्नाटका एक्सप्रेस में बैन्डर का कार्य करते है जिसमें तनख्वाह में कम पैसे मिलते है इसलिये हम दोंनों ने बैन्डर की नौकरी छोड दी और दोंनों मिलकर ट्रेनों/स्टेशन पर चोरी करने लगे । हम लोग यात्रियों के पीछे ट्रेन में चढ जाते हैं और यात्री जब अपने बैग/पर्स/कीमती सामान को रखखर या मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगाकर सो जाते हैं या इधर उधर हो जाते हैं उसी समय हम लोग उनके बैग/पर्स/कीमती सामान व मोबाइल फोन आदि को चोरी कर लेते हैं, जब ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकती या धीमी होती है तो हम लोग ट्रेन से उतर जाते हैं । इसी प्रकार मैंने पिछले महीने में जीटी एक्सप्रेस से बैग चोरी किया था जिसमें मुझे नकदी व कागजात मिले थे । चोरी से मिले समान को हम बेचकर हम अपने शौक पूरे करते है।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त गण
1. हरीश उर्फ हरशू सिकरवार पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम लोहरी का पुरा थाना देवगढ़ जिला मुरैना म0प्र0 उम्र करीब 19 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 08/08/2023 नये रोडवेज बस स्टेण्ड के पास
अनावरित अभियोग
1-मु0अ0स0 281/2023 धारा 380 ,411 भा0द0वि0 थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन
बरामदगी
1-तीन अदद सफेद लिफाफे जिसमें 500-500 रुपये के 54 नोट कुल रकम 27000/-रुपये
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमारथाना जीआरपी मथुरा जं0
4-हे0कां01400 संजेश कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0
5-हे0कां01202 लोकेश कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0
6-हे0कां0228 आशुतोश यादव थाना जीआरपी मथुरा जं0