आगरा मंडल के 09 स्टेशनो पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ बिक्री केन्द्र खुले
- मंडल के गोवर्धन,फ़तेहपुर सीकरी व शमसाबाद स्टेशन पर भीं खुला ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ बिक्री केन्द्र
- एक स्टेशन एक उत्पाद ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन को बढ़ावा देना और स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराना
रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ विजन को बढ़ावा देने,स्थानीय/स्वदेशी उत्पादों के लिए एक बाजार प्रदान करने तथा समाज के वंचितों वर्गो के लिए अतिरिक्त आय के अवसर जुटाने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ (ओएसओपी) योजना शुरू की है।इस योजना के तहत,रेलवे स्टेशनों पर ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ केन्द्रों को स्वदेशी/स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने, बेचने और उच्च दृश्यता प्रदान करने के लिए आवंटित किया जाता है। आगरा मंडल में ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टालों में भगवान कृष्ण की पीतल की मूर्ति और फोटो फ्रेम, संगमरमर उत्पाद ,चमड़ा उत्पाद ,संगमरमर हस्तशिल्प,पोशाक व पूजन सामग्री,दुग्ध व दुग्ध उत्पाद ,आचार,उत्पाद आदि सहित विभिन्न प्रकार के उत्पाद शामिल हैं।
आगरा मंडल में ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टेशनों में आगरा कैंट ,आगरा किला,ईदगाह,खेरली,कोसीकलां, मथुरा जं.,गोवर्धन,फ़तेहपुर सीकरी व शमसाबाद स्टेशन शामिल है|
एक स्टेशन एक उत्पाद’ का उद्देश्य रेलवे स्टेशन पर स्थानीय स्वदेशी उत्पादों को लोकप्रिय बनाना है ताकि यात्रियों को भारत की समृद्ध विरासत का अनुभव करने का अवसर मिल सके और समाज के वंचित वर्ग के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा किए जा सकें।