ट्रेन में पकड़े गये 03 अनाधिकृत वेंडर

0

दिनांक 07.08.23 गाड़ी संख्या 12448 निज़ामुद्दीन-मानिकपुर उत्तर प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक यात्री कोच बी-4 में बर्थ संख्या 44 पर निज़ामुद्दीन से चित्रकूट के मध्य यात्रा के दौरान टीएसवी वेंडर धर्मेंद्र सिंह द्वारा खाना रुपए 80 के स्थान पर 130 एवं वेंडर श्री रूपेंद्र सिंह द्वारा रेलनीर की बोतल रु 15 के स्थान पर रु 20 में बिक्री किये जाने को लेकर विवाद हुआ जिस को लेकर शिकायत दर्ज की गयी| जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये गाड़ी के मथुरा जं.के आगमन पर पिंकू गौतम मंडल वाणिज्य निरीक्षक मथुरा,  रघुवर दयाल मुख्य टिकट निरीक्षक मथुरा , एन. एस. गहलोत मंडल वाणिज्य निरीक्षक जन शिकायत आगरा द्वारा गाड़ी की जांच की गयी| कोच संख्या बी-4 में कार्यरत टिकट जांच कर्मचारी  हुकुम सिंह मीणा द्वारा जाँच के दौरान जिसमें टीएसवी मैनेजर  विष्णु साथ मे 02 वेंडर  धर्मेंद्र सिंह एवं  रूपेंद्र सिंह कोच बी-3 के शौचालय मे अंदर से बंद करके बैठे हुए थे | गाड़ी चलने के 15 मिनट बाद गेट खोलने पर मैनेजर से जांच करने पर कोई वैध पेपर नही पाया गया एवं वेंडर (धर्मेंद्र सिंह एवं  रूपेंद्र सिंह) द्वारा लिखित में ओवर चार्जिंग के सम्बंध में लिखित में गलती स्वीकार करने एवं माफीनामा लिखकर देने पर गाड़ी के आगरा छावनी पर पहुचने पर 3 अनाधिकृत वेंडरों को सामान सहित  दुर्गा प्रसाद मंडल वाणिज्य निरीक्षक आगरा , राशिद जमील मुख्य टिकट जांच निरीक्षक आगरा छावनी ,  गोपाल कृष्ण गुंजन उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य एवं आर .बी. पाठक सहायक उप. निरीक्षक रेल सुरक्षा बल आगरा को अग्रिम उचित कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया एवं खाद्य सामग्री को लॉस प्रोपर्टी आफिस में जमा कराया |
अगर रेल यात्रा के दौरान आपसे भी कोई एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूलता है, तो आप उसकी शिकायत ट्रेन में बैठे ही रेलवे से कर सकते हैं. अवैध वसूली की शिकायत के लिए आप रेलवे शिकायत हेल्प लाइन नंबर 139, रेल मदद ऐप और रेलवे वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *