दक्षिणी बाइपास पर हादसाः बाइक सवार दो युवकों की मौत

बाइक पर थे दोनों युवक, अज्ञात वाहन रौंदता हुआ भाग निकला
सुबह के वक्त हुआ हादसा, मृतक फरह और रायभा के रहने वाले
आगरा। अछनेरा थाना क्षेत्र में दक्षिणी बाइपास पर शनिवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है अज्ञात वाहन बाइक सवार दोनों युवकों को रौंदता हुआ भाग निकला। ग्रामीणों की सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अछनेरा के गांव रायभा के पास दक्षिणी बाइपास पर शनिवार सुबह ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों को लहूलुहान हालत में पड़ा देख। दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतकयुवकों की पहचान लोकेन्द्र पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गांव किराराई फरह और हेत राम पुत्र भूदेव निवासी रायभा अछनेरा के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवकों की मौत हुई है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हाइवे पर तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी बढ़ाई जाए। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक सख्त किया जाए। ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।