प्रिल्यूड पब्लिक स्कुल में शुरू हुआ ‘लीड विथ टेक एज’ समर कैम्प
आगरा।
करियर जेन संस्था की ओर से दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कुल में सात दिवसीय लीड विथ टेक एज समर कैम्प की शुरुआत हुई। कैम्प का शुभारम्भ स्कुल के निदेशक सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, एक पहल के महासचिव मनीष राय और करियर जेन की संस्थापिका डॉ. ईभा गर्ग ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलित कर किया।
सुशील गुप्ता
निदेशक सुशील गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चे अपनी गर्मियों की छुट्टियों का इस्तेमाल कुछ नया सीखने और खुद को बेहतर बनाने के लिए करें। समर कैम्प में डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, डेटा एनालासिस, प्रोफाइल बिल्डिंग जैसे तकनीकी नौकरी से जुड़ी लीडरशिप और कम्युनिकेशन स्किल्स का प्रशिक्षण समर कैंप में दिया जाएगा। जो भविष्य में उनके लिए मददगार साबित होगी