रेलवे ने शिविर लगाकर की अधिकारियों-कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच
आगरा| मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित गोवर्धन सभागार में आगरा के रेल अधिकारियों और कर्मचारियों हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रेलवे के अधिकारियों- कर्मचारीयो के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आगरा मंडल द्वारा वेलनेस कार्यक्रम के तहत किया गया, शिविर में चिकित्सकों की ओर से परामर्श के साथ ब्लड शुगर,ब्लड प्रेशर,ईसीजी की जांच की गई।। इसमें अधिकाधिक स्टाफ ने अपना चिकित्सा परीक्षण कराया।
चिकित्सा जाँच शिविर में मंडल सामग्री प्रबंधक अशोक कुमार,सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेंद्र सिंह सहित अन्य मंडल के अधिकारियों-कर्मचारियों ने जांच शिविर में स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आगरा डॉक्टर शोभा दयाल की उपस्थिति में जांच की गई।