मंडल रेल प्रबंधक द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक कर जाना समस्याओं को
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में गोवर्धन सभा कक्ष में मंडल रेल प्रबन्धक तेज प्रकाश अग्रवाल के द्वारा यमुना ब्रिज और कुबेरपुर के व्यापारियों के साथ बैठक की। जिसमें फूड ग्रेन, सीमेंट, नमक, सेण्टर रेलवे वेयर हाउस आदि के व्यापारी शामिल थे| जिसमें त्वरित गति से रैकों का लदान एवं नया माल यातायात ट्रैफिक लाने तथा लोडिंग / अनलोडिंग पर चर्चा हुयी।
मीटिंग के अंतर्गत यमुना ब्रिज और कुबेरपुर माल गोदाम पर डिटेंशन को कम करने के लिए विचार किया गया और सीडब्लू वेयरहाउस की सुविधाओं को लेकर मीटिंग में विचार-विमर्श हुआ, व्यापारियों द्वारा जल्दी मानसून सत्र के निकलते ही डिटेंशन को कम करने का आश्वाशन दिया गया | मंडल रेल प्रबंधक के द्वारा व्यापारियों द्वारा दिए गए सुझावो पर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया |
मंडल रेल प्रबंधक द्वारा बताया गया कि कुबेरपुर पर हो रहे उन्नयन कार्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक सम्पन्न करा लिए जायेंगे | जिसमें व्यापारियों को गुड्स शेड्स पर उच्च सुविधायों के साथ –साथ अतिरिक्त लाइन के निर्माण से डिटेंशन कम की जा सकेगी तथा रेलवे व ग्राहकों दोनों के व्यापार में वृध्दि की जा सकेगी |
इस बैठक के दौरान वरि. मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरि. मण्डल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) हृषिकेश मौर्या,मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम वीरेंद्र सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अनिल श्रीवास्तव, सीडब्लू वेयरहाउस के टर्मिनल मेनेजर व मंडल वाणिज्य निरीक्षक गुड्स एवं व्यापारीगण सदस्य उपस्थित रहे।