तेज प्रकाश अग्रवाल ने ग्रहण किया मण्डल रेल प्रबंधक का पदभार
तेज प्रकाश अग्रवाल ने नये मण्डल रेल प्रबन्धक,आगरा के रूप में पदभार ग्रहण किया । वे 1992 बैच के भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी हैं एवं उन्होंने आई.आई.टी., रुड़की से एम.टेक.की शिक्षा हासिल की है। पूर्वोत्त र रेलवे से रेल सेवा की शुरुआत करते हुए श्री प्रकाश भारतीय रेल में कई प्रबंधकीय एवं कार्यकारी पदों पर कार्य कर चुके हैं तथा उन्हें प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एवं संरक्षा का वृहद अनुभव है। वे पूर्वोत्तर रेलवे, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन, अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन, डेडीक्रेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन एवं रेलवे बोर्ड में कई महत्व पूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में तेज प्रकाश रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक/संरक्षा के पद पर कार्यरत थे।
तेज प्रकाश की उत्कृष्ट रेल सेवाओं में दिल्ली मेट्रो रेल फेज-1 की कमीशनिंग एवं डेडीक्रेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन, प्रयागराज में ऑपरेशन कण्ट्रो ल सेंटर की स्थापना शामिल हैं ।
तेज प्रकाश अग्रवाल कई देशों में प्रोजेक्ट, ट्रेनिंग एवं पाठ्यक्रमों हेतु भ्रमण कर चुके हैं, जिनमें फ्रांस, जर्मनी, बेल्जियम, इटली, अमेरिका, कनाडा, चीन, जापान, सिंगापुर, मलेशिया एवं दक्षिण कोरिया शामिल हैं ।