आगरा: जीआरपी ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा चलती ट्रेनों में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे नईम खान आगरा के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 थाना जीआरपी आगरा कैण्ट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17.07.2023 को रेलवे स्टेशन आगरा कैन्ट से यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले शातिर अभि0 1लखन पुत्र स्व0 पप्पू जाटव नि0 नरीपुरा भीमनगर थाना शाहगंज को 01 चोरी के मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार।
पूँछताछ विवरण-पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं रेलवे स्टेशन के आसपास चलती ट्रेनो व प्लेटफार्मो मे चोरी करता हूँ । ट्रेनो मे यात्रा कर रहे यात्रियो द्वारा अपने मोबाइल फोन चार्जिग पर लगाकर व अपने बैग रखकर सो जाते है या इधर उधर हो जाते है उसी समय मै मौके का फायदा उठाकर फोन आदि कीमती सामान व बैग आदि की चोरी करके निकल जाता हूँ तथा चोरी किये गये मोबइल फोन व कीमती सामान को आते जाते लोंगो को अपनी मजबूरी बताकर बेच देता हूँ और जिससे अपने शौक पूरे करता हूँ।
- नाम व पता गिरफ्तारअभियुक्त
1. लखन पुत्र स्व0 पप्पू जाटव नि0 नरीपुरा भीमनगर थाना शाहगंज जिला आगरा उ0प्र0 उम्र करीब 25 वर्ष । - गिरफ्तारी का स्थान
दिनांक 17.07.2023, सर्कुलेटिंग एरिया रेलवे स्टेशन आगरा कैण्ट । - अनावरित अभियोग
1. मु0अ0स0 134/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना जीआरपी आगरा कैन्ट । - बरामदगी का विवरण
01 एंड्रॉयड मोबाइल फोन - आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 35/2020 धारा 8/21 NDPS Act थाना छत्ता जनपद आगरा । - गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 राजेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैंट ।
2. है0का0 702 विनय कुमार थाना जीआरपी आगरा कैंट ।
3. का0 829 भूपेन्द्र सिंह थाना जीआरपी आगरा कैंट ।