आगरा: रे.सु.ब, डिटेक्टिव विंग व जी.आर.पी.आगरा कैंट द्वारा शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

0

रे.सु.ब, डिटेक्टिव विंग आगरा द्वारा जी.आर.पी.आगरा कैंट स्टाफ के साथ यात्री सामान चोरी व लूट के पंजीकृत मुकदमा में अज्ञात चोरों की सुरागरसी पतारसी कर मुखविर खास की सूचना पर संयुक्त रूप से 02 शातिर चोरों को ट्रेनों से चोरी किये गये मोबाइल व टैबलेट के साथ आगरा कैंट स्टेशन के PF NO 6 के पास पार्सल शैड कुली विश्राम गृह के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों द्वारा बताया गया कि उक्त समान को उन्होंने पूर्व में गाड़ी सं. 12615 जी. टी.एक्स. , 12138 पंजाब मेल, 19308 इंदौर एक्स. 14623 पातालकोट एक्सप्रेस से चुराया था वीडियो कॉल द्वारा उक्त सामान को वादी गणों को दिखाया जाने पर पहचान कर तस्दीक कि गयी| शातिर चोर ग्वालियर से मथुरा ट्रेन में बैठकर यात्रियों के मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान की चोरी करते हैं तथा आते जाते लोगों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते हैं जिससे अपना खर्च चलाते हैं |


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
(01). सचिन पुत्र छविराम उम्र 20 वर्ष निवासी खरूरी थाना मुरार जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश हाल पता ग्राम सिमरिया थाना घाटीगांव जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश (02) सीताराम पुत्र उम्मेद हरप्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी कैलारस थाना कैलारस जिला मुरैना मध्य प्रदेश
बरामदगी
(01). तीन अदद एंड्राइड मोबाइल फोन
(02). एक अदद टेबलेट
बरामद सामान की कुल कीमत करीब 90,000/- रुपए
गिरफ्तार करने वाली टीम
सहायक उप निरीक्षक राजा राम मीना रे.सु.ब./डिटेक्टिव विंग/ आगरा,Ct सुनील कुमार RPF/AGC,
उ.नि.सत्यपाल सिंह ,उ.नि. दलीप कुमार हमराह स्टॉफ जीआरपी आगरा कैंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *