आयी बहार बसंत, उमंग, मन गुरु चरनन लिपटाय रही री…

सत्संग की कर्मभूमित खेतों में हुआ नन्हें-मुन्नों का बसंतोत्सव बेबी शो
प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थियों ने सुमधुर कव्वाली प्रस्तुत कर बांधा समां
देश-विदेश से आए भाई-बहनों ने सेवाकार्य करते हुए उठाया आनंद
आगरा। सत्संग की कर्मभूमि खेतों पर गुरुवार को बेबी शो का आयोजन किया गया। सुबह तडके दयालबाग के खेतों का नजारा अलग ही था। साढे चार बजे से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां दीं।
हुजूर साहिब प्रो. प्रेम सरन सतसंगी और रानी साहिबा की उपस्थिति में प्रार्थना से शुरू हुए कार्यक्रम फैंसी ड्रेस शो के विजेता बच्चों ने प्रस्तुति दी। इसके बाद दयाल अनुपमा न्यारी और सन्त सु धीर की सराहनीय प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। नर्सरी स्कूल के नन्हे-मुन्नों द्वारा गाए गए पाठ और प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गई सुमधुर कव्वाली ने समां बांध दिया। इस मौके पर खेतों में उपस्थित स्थानीय और देश-विदेश से आए भाई बहनों ने सेवाकार्य करते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया। लगभग 200 से अधिक सुपरमैन भी इस दौरान उपस्थित रहे। राधा स्वामी सत्संग सभा के पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। प्रतियोगिता में विजय प्रतिभागियों को गुर सरूप सूद भूतपूर्व आईएएस और अध्यक्ष राधा स्वामी सत्संग सभा द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान रेलेटिव मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों, व्यवस्थापकों, निर्णायकों और अतिथियों को प्रसाद वितरित किया गया।
दयालबाग में बेबी शो आयोजन की परंपरा राधा स्वामी मत के छठे संत सतगुरु हुजूर मेहता महाराज के समय से निरंतर चली आ रही है। इसका मकसद शिशु अवस्था से ही बच्चे के सम्पूर्ण विकास के प्रति अभिभावकों को जागरूक और प्रोत्साहित करना और बच्चों में आत्म विश्वास, लचीलापन, रचनात्मकता आदि गुण विकसित करना है। इस वर्ष बेबी शो दो भागों में हुआ। पहले भाग में 26 फरवरी को सौंदर्य, बुद्धिमत्ता और स्वास्थ्य परीक्षण की प्रतियोगिता हुई। इसमें तीन सप्ताह से आठ वर्ष तक के 76 बच्चों ने भाग लिया। जबकि दूसरे भाग में 28 फरवरी को हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 15 बच्चों ने भाग लिया।
ये रहे विजयी
तीन सप्ताह से एक साल तक के बच्चों की सौंदर्य बुद्धिमत्ता और स्वास्थ्य परीक्षण प्रतियोगिता में दर्शन न्यारी, आलेख सतसंगी, नज्म पत्तिमा विजयी रहीं। एक से दो वर्ष के बच्चों में प्रेम सारंग सत्संगी, अर्शित सत्संगी और अनहद सेठ, दो से चार वर्ष आयु में शब्द ऋषि, आरोही चैधरी और दीपिका कुमारी एवं चार से छह वर्ष आयु वर्ग में दयाल अनुपमा न्यारी, गुरु सरना सत्संगी, संस्कृति सिंह और सुधि सिंह बानी, छह से आठ वर्ष आयु वर्ग में प्रार्थना सत्संगी, समा सत्संगी और गुरुप्रीति सत्संगी विजयी रहीं।
फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के विजेता
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में तीन सप्ताह से एक साल वर्ग में अमि दास तितली, दिव्यांश सत्संगी गन्ना, आरत सत्संगी फूल, एक से दो वर्ष आयु वर्ग में प्रारब्ध मोर, सोहंग सत्संगी आर्मी बाॅय, अमृत सत्संगी एन्तप्रेन्योर विजयी रहे। जबकि दो से चार वर्ष आयु वर्ग में भाग सत्संगी तितली विजेता रहीं। आयु वर्ग चार से छह वर्ष में सहज शर्मा कवि रहीम दास, नजर सत्संगी चिडिया और छह से आठ वर्ष आयु वर्ग में आरती बल्लमूडी यमुना, सुमति शर्मा तीन पत्ती और अगम सत्संगी एस्ट्रोनॉट विजयी रहे।