आख़िर क्यों जाजऊ रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने जानें ख़बर में

0
  • अंडर पास की मांग को लेकर सैयां के ग्रामीणों ने जाजऊ रेलवे स्टेशन पर किया धरना प्रदर्शन
  • ए डी आर एम ने अंडरपास बनाने का दिया आश्वासन

आगरा। आगरा झांसी रेल मार्ग स्थित जाजऊ स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज के पास अंडरपास बनाए जाने को लेकर सैया के ग्रामीणों व व्यापारियों ने जाजऊ रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया।मौके पर पहुंची एस डी एम खेरागढ़ ने ज्ञापन को आगे तक भेजने का आश्वासन दिया । ग्रामीण रेलवे अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे, दोपहर बाद एडीआरएम वीरेंद्र वर्मा के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।

सुबह 9:00 बजे सैया बाजार को बंद कर व्यापारी व ग्रामीण एकजुट होकर अंडरपास बनाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। सूचना पर एसडीएम खेरागढ़ डॉ पूजा गुप्ता, तहसीलदार सीमा भारती,नायब तहसीलदार रजनीश रंधावा, व सैयां थाना प्रभारी समरेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए, आरपीएफ भी पहुंच गई।दोपहर को व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा धरना स्थल पर पहुंचे तथा डीआरएम आगरा को संबोधित एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अंडरपास बनाए जाने व सवारी एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव किए जाने की मांग की है। एसडीएम ने अंडर पास का मामला केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन हो जाने की बात कह कर ज्ञापन को आगे तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। व ग्रामीणों से धरना समाप्त करने आग्रह किया।

परन्तु ग्रामीण रेलवे अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे।इसके बाद एस डी एम भी मौके पर ही उपस्थित रही। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने धरना पर मौजूद रेलवे अधिकारी ए ई न धौलपुर को अवगत कराया कि ओवरब्रिज बनाते समय व्यापार मंडल ने जीएम रेलवे से अपनी बात अंडरपास बनाए जाने की मांग रखी थी। जीएम ने आश्वासन भी दिया था उन्होंने कहा कि 80% ग्रामीण रेलमार्ग के पार सैयां में निवास करते हैं और प्रतिदिन लादूखेड़ा, हिडोरा, गड़सान, मई, रजपुरा, मुखरई आदि गांव के लोग सैयां बाजार पहुंचते है। तथा कई बार ट्रेन हादसे में तमाम लोगों की अब तक अकाल मौत हो चुकी है ।और व्यपारी सैयां से पलायन कर चुके हैं जबकि व्यापारी करोड़ों रूपय राजस्व को बतौर सरकार को देते आ रहे है।एसडीएम पूजा गुप्ता व तहसीलदार सीमा भारती द्वारा रेलवे अधिकारियों को फोन द्वारा ग्रामीणों की मांगो से अवगत कराया तब दोपहर बाद एडीआरएम वीरेंद्र वर्मा धरना स्थल पर पहुंचे। तथा ग्रामीणों को दस माह में अंडरपास बनाने का आश्वासन दिया।तथा खुला हुआ मार्ग को यथावत खुले रहने के लिए रेलवे के अधिकारियो को निर्देशित किया।
धरना स्थल पर प्रधान प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह ,राहुल राजपूत, रमाकांत ठाकुर, लाखन सिंह त्यागी ,नीरज गोयल,लाला शर्मा, सोनू दीक्षित, कपिल अग्रवाल, लेखपाल मधुरेश तिवारी, दीपक शर्मा,मोहर सिंह,कौशल कुमार,विभिन्न व्यापारी व ग्रामीण धरना स्थल पर  मौजूद रहे।

रिपोर्ट- प्रमोद उपाध्याय, खेरागढ़- सैयां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *