सतेंद्र कुमार ने ग्रहण किया प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार

0

सतेंद्र कुमार ने प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया है। उन्होंने निवर्तमान पीसीएसटीई  एम.के. बेउरा के स्थान पर पदभार ग्रहण किया। ज्ञात हो कि,  बेउरा का पीसीएसटीई के रूप में दक्षिण पूर्व रेलवे/कोलकाता में स्थानांतरण हुआ है।  बेउरा ने 14.07.2022 से 11.07.2023 तक पीसीएसटीई उत्तर मध्य रेलवे के रूप में काम किया।
सतेंद्र कुमार 1990 बैच के आईआरएसएसई (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स) अधिकारी हैं और 1992 में एएसटीई/एनईआर के रूप में भारतीय रेलवे में शामिल हुए थे । अभी सतेंद्र कुमार मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर/परियोजना/समन्वय के पद पर कार्यरत थे।
सतेंद्र कुमार ने पूर्व मध्य रेलवे में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों जैसे सीएसटीई/वर्क्स, सीसीई, डिप्टी सीएसटीई/निर्माण/दानापुरऔर सीनियर डीएसटीई/मुगलसराय में कार्य किया है।सतेंद्र कुमार ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जे के इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। वह अगस्त 2001 से अगस्त 2005 तक शारजाह संयुक्त अरब अमीरात में इरकॉन के माध्यम से प्रतिनियुक्ति पर थे ।

सतेंद्र कुमार वर्तमान में 160 किमी प्रति घंटे के गति वृद्धि संबंधित स्वचालित सिगनलिंग और कवच परियोजना से जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *