प्रभात रंजन ने ग्रहण किया प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार
भारतीय रेल यातायात सेवा के 1989 बैच के अधिकारी प्रभात रंजन ने प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/ उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वह मुख्यी प्रशासनिक अधिकारी/सिस्टुम, मध्य रेलवे के रूप में कार्यरत थे। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे का पद अजय शंकर झा के सेवानिवृत्त होने के कारण रिक्त हुआ था।
गया के मूल निवासी प्रभात रंजन भारतीय रेलवे के गतिशील अधिकारियों में से एक हैं जिनको रेलवे में परिचालन, सुरक्षा और वाणिज्यिक विभागों और सामान्य प्रशासन में काम करने का व्यापक अनुभव है। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एम ए एवं एम फिल. की उपाधियां प्राप्त की है।
उन्होंने पूर्वी, दक्षिण पूर्व और मध्य रेलवे में विभिन्न पदों पर काम किया है। इसके अतिरिक्तै कोंकण रेलवे, मुम्बंई रेलवे विकास निगम एवं मिल-रेल में भी कार्य किया है ।
श्री रंजन ने यूके, फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर, मलेशिया आदि देशों में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण एवं परियोजना कार्यक्रम में भाग लिया है।