भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की आगरा इकाई द्वारा किया गया वृक्षारोपण
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, आगरा द्वारा दिनांक 12 जुलाई 2023 (बुधवार) को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्राधिकरण की आगरा इकाई के कमला नगर स्थित कार्यालय में परियोजना निदेशक संजय वर्मा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया । इसके साथ ही एनएचएआई आगरा के कार्यक्षेत्र की सभी परियोजनाओं, जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के आगरा-इटावा बाईपास खण्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 509 के आगरा-अलीगढ़ खण्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 से जोड़ने वाले आगरा बाईपास (दक्षिणी), राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने वाले निर्माणाधीन आगरा बाईपास (उत्तरी), मथुरा-हाथरस खण्ड के पैकेज 1ए, 1बी एवं 1सी तथा निर्माणाधीन आगरा इनर रिंग रोड़ के शेष भाग पर भी वृक्षारोपण किया गया । इसके साथ ही आगरा – इटावा खंड के टूंडला एवं गुरौ टोल प्लाजा, आगरा – अलीगढ़ खंड के बरोस एवं मडराक टोल प्लाजा एवं आगरा बाईपास (दक्षिणी) के रायभा टोल प्लाजा पर भी वृक्षारोपण किया गया
।
भा0रा0रा0प्रा0, आगरा के परियोजना निदेशक संजय वर्मा द्वारा आगरा बाईपास (दक्षिणी) पर स्थित रायभा टोल प्लाजा तथा कमला नगर स्थित प्राधिकरण के कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया । इस अवसर पर भा0रा0रा0प्रा0, आगरा के उप-प्रबन्धक (तकनीकी) देवदत्त सिंह, श्री जलालुदीन, अभिषेक शर्मा, मनोज कुमार, गौरव अग्रवाल, मयंक सिंह चौहान, यथार्थ गुप्ता, एम.के.बघेल, मुस्कान देवड़ा, अरुण कुमार, दीपिका, नीरज, राजेश सिसोदिया, मिर्जा मेहताब, विनेन्द्र सिंह, चंद्रपाल आदि उपस्थित रहे ।
उक्त कार्यक्रम मे दौरान परियोजना निदेशक संजय वर्मा द्वारा प्राधिकरण के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों / रियायतग्राहियों / स्वतंत्र अभियंताओं को पर्यावरण को बचाने के लिये अपने दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाने तथा अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में जागरूक करने हेतु हर संभव प्रयास करने हेतु प्रेरित किया ।