Agra : पति की नपुंसकता को लेकर रेलवे अधिकारी की बेटी ने कराया मुक़र्दमा दर्ज, सात महीने पहले हुई थी शादी…

0

आगरा। आगरा शहर में एक बड़ा ही हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। आगरा रेल मंडल के एक बड़े अधिकारी की बेटी ने पति को नपुंसक बताते हुए दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। वही थाना सदर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर मामले की मामले जाँच शुरू कर दी है
बताते हैं कि वह अपनी इज्जत बचाने को उल्टा लड़की के शरीर की बनावट में कमियां निकाल उससे अभद्रता और ताने देने लगा। रेल अधिकारी की बेटी ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

आगरा रेल मंडल के एक बड़े अधिकारी ने सात माह पहले बेटी की धूमधाम से शादी की। आगरा कैंट स्थित रेलवे के बंगले में शादी समारोह संपन्न हुआ था। मगर, शादी के बाद ही बेटी परेशान होने लगी। सदर थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार पति और सास द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि पति नपुंसक था। पति ने उसके साथ संबंध नहीं बनाए और सामना करने से बचने को सारी रात घर से बाहर रहने लगा। अपनी इज्जत बचाने को उल्टा लड़की के शरीर की बनावट में कमियां निकाल उससे अभद्रता और ताने देने लगा। सास ने बहू पर बेटे का चालीस लाख का लोन रेलवे अधिकारी से अदा करवाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। परेशान होकर अधिकारी की बेटी घर वापस आ गई और जब परिवार बचाने को उसकी मां उसे लेकर ससुराल छोड़ने गई तो सास और पति ने दोनों के साथ मारपीट की।

पीड़िता की शिकायत पर थाना सदर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि बीती 12 मार्च को पति और ससुरालियों के अत्याचारों से परेशान होकर वो आगरा वापस आ गई। काफी समझाने पर अप्रैल में वो अपनी मां के साथ ससुराल गई तो वहां ससुराल वालों ने काफी अभद्रता की और पीड़िता के जेवर और सारा कैश रुपया छीन लिया। मकान मालिक को घर खाली करवाने को लेटर दे दिया। परेशान होकर वो फिर वापस आगरा आ गई और बैंगलोर पुलिस को मेल के माध्यम से शिकायत की।

इसी बीच जरूरत पड़ने पर उसे अपने शैक्षिक दस्तावेजों को लेने के लिए मां के साथ बैंगलोर गई तो वहां फिर उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद वो अपना सामान लेकर अलग किराए के घर में रह रही है। पीड़िता का कहना है कि शादी में हुई इस तरह की धोखाधड़ी और दहेज प्रताड़ना से उसका जीवन खराब हो गया है। पीड़िता ने आगरा में थाना सदर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। रेलवे अधिकारी ने धूमधाम से बेटी की शादी की थी। शादी में रेलवे और शहर के बडे़ अधिकारी व शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *