जन समस्याओं का बेहतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये- एस.पी.सिंह बघेल,केन्द्रीय मंत्री
केन्द्रीय मंत्री व सांसद एस.पी.सिंह बघेल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक संपन्न
समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का समयांतर्गत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित
ग्रामचौपाल में जनपद के शीर्ष अधिकारियों रहे उपस्थिति, पंचायत स्तर पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण कराएं समाधान
आगरा। केन्द्रीय मंत्री एस. पी. सिंह बघेल जी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज संपन्न हुई। बैठक के दौरान जनपद में संचालित केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद एस. पी. सिंह बघेल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का समयांतर्गत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। केन्द्रीय मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जन समस्याओं का बेहतर निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, जिससे लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभन्वित किया जा सके। बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेय जल कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, अमृत योजना, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास सेवाएं, मध्याह्न भोजन योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी।
केन्द्रीय मंत्री ने निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत उपयोगी कार्य ही कराये जाये, कच्चे कामों के साथ पक्के कामों को वरीयता दी जाए,जिसका अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें, बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों की जांच के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को जांच कमेटी बनाकर समयबद्ध जांच के निर्देश दिए।
बैठक में केन्द्रीय मंत्री एस.पी.सिंह बघेल ने गांव में बेहतर प्लानिंग के साथ कार्य कराये जाने, वर्षों से तैनात पंचायत सचिवों को हटाने, जन्म,मृत्यु, विभिन्न पेंशन प्रमाण पत्र समय से न देने वाले पंचायत सचिवों के निलंबन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर कराये जा रहे कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जाये। बैठक में एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह व फतेहपुर सीकरी विधायक चौ.बाबूलाल ने नवीन सड़कों की गुणवत्ता खराब होने, विधायक जी एस धर्मेश ने जलनिगम द्वारा सड़कों की बिना नगर निगम की एनओसी लिए मनमानी पूर्ण सड़क खोदे जाने की शिकायत रखी, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से राहत दिलाने हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा समय से रिपोर्ट प्रेषित न करने की बात रखी। बैठक में मा.मंत्री जी ने पात्र व्यक्तियों को वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन का लाभ दिलाने हेतु नगर निगम में कैंप लगाकर लाभ दिलाए जाने हेतु उक्त कैंप का प्रचार प्रसार कर कैंप लगाने के निर्देश दिए।प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र कृषकों को आच्छादित कर योजना का लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना में समूहों का गठन तो हो गया है लेकिन उनको ट्रेनिंग नहीं दी गई है, मा. मंत्री जी ने सभी समूहों को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कराया जाये। जल जीवन मिशन शहरी एवं ग्रामीण के अन्तर्गत डाली गयी पाइपलाइन के बाद सड़को के रिस्टोरेशन कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराये जाने के उपरान्त ही सम्बन्धित संस्था को भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया। ग्राम चौपाल को नियमित रूप से आयोजित कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया। उन्होने सभी अधिकारियों को प्रेरित करते हुये कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किये जाये। पूरी निष्ठा के साथ कार्यो को करना चाहिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद में संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी दी तथा समिति को आश्वस्त किया कि बैठक में दिये गये निर्देशों को समयान्तर्गत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
बैठक के दौरान विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह, विधायक चौ.बाबूलाल, विधायक जीएस धर्मेश, छोटेलाल वर्मा ,विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल,विधायक भगवान सिंह कुशवाह, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, एमएलसी आकाश अग्रवाल,जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी मनिकंडन, अपर नगरायुक्त विनोद गुप्ता,जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, पीडीडीआरडीए रेनू सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण, ब्लाक प्रमुख एवं समिति के नामित सदस्यगण उपस्थित रहे।