Agra : कार और टेंपो की भीषण भिडंत, पांच की मौत, चार घायल…
आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र के जिओ पेट्रोल पंप के पास टेंपो और वैगनआर कार की भीषण भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चे सहित करीब 5 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने आनन-फानन में इस घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।।
थाना खेरागढ़ के जिओ पेट्रोल पंप के पास उस समय चीख पुकार मच गई जब वैगनआर कार और टेंपो की भीषण भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बच्चे सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है एक ही टेंपो में महिला, बच्चों सहित 9 लोग सवार थे। यह सभी लोग सैया चौराहे से टेंपो में सवार होकर खेरागढ़ के लिए जा रहे थे। सड़क हादसे की जानकारी राहगीरों ने इलाका पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
आनन-फानन में पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। कार चालक मौके से फरार हो गया। वही पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
रिपोर्ट : मुस्तकीम सैफी, आगरा