Agra : रेलवे की मंडल टीम द्वारा किया गया मथुरा जं.स्टेशन का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण…
आगरा। मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरूप के दिशा-निर्देशन व अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा असद सईद के नेतृत्व मे मंडल टीम द्वारा मथुरा जं.स्टेशन का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया गया| सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण के दौरान मथुरा जं.स्टेशन,यार्ड, एस.एस.आई. एवं लॉबी का निरीक्षण किया गया। संरक्षा ऑडिटिंग टीम द्वारा किए गए संरक्षा ऑडिट निरीक्षण का उद्देश्य संरक्षा प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करना और मथुरा रेलवे स्टेशन पर समग्र सुरक्षा उपायों को बढ़ाना है| मथुरा स्टेशन,यार्ड,स्टेशन परिसर,रनिंग रूम एवं लॉबी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान,अधिकारियों ने लोको पायलटों, स्टेशन प्रबंधक, ट्रेन प्रबंधकों, सिग्नल मेंटेनर्स और ट्रैक मेंटेनर्स सहित स्टाफ सदस्यों के साथ उनके कार्य से संबंधित चर्चा की।
उक्त निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा असद सईद, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रघुनाथ सिंह,वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता समन्वय योगेश मित्तल,वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रथम नितिन गर्ग, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता/टीआरडी प्रवीण यादव,वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता/ओपी योगेश कुमार,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक/जी एंड सी के.जी गोस्वामी,मंडल संरक्षा अधिकारी एस.एस मीना,मथुरा स्टेशन निदेशक एस.के श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी,पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे |