डॉ. जयदीप मल्होत्रा को फिलीपींस में उत्कष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया

0

आगरा: आगरा में रेनबो आईवीएफ और उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की निदेशक (पूर्व अध्यक्ष, फॉग्सी) डॉ. जयदीप मल्होत्रा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। उन्हें फिलीपींस में उत्कष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया है। 23 से फिलीपींस के फिलीपाइन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में शुरू हुई एशिया पेसिफिक इनीशिएटिव आॅन रिप्रोडक्शन एस्पायर—2024 में आयोजकों ने डॉ. जयदीप को इस विशेष सम्मान से नवाजा। बता दें कि टेस्ट ट्यूब बेबी, रिप्रोडक्शन या आईवीएफ की दुनिया में डॉ. जयदीप प्रतिष्ठित नाम हैं। एस्पायर, इस्पात, इनसर्ग समेत वे इनसे जुड़े कई प्रतिष्ठित संगठनों में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रही हैं। आगरा कीं डॉ. जयदीप मल्होत्रा देश के निजी स्वास्थ्य क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं को उत्कष्टता प्रदान करने की पक्षधर रही हैं। गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं, निसंतान दंपतियों समेत महिलाओं से संबंधित रोगों के निदान को लेकर अस्पतालों में गुणवत्ता सुधार, सेवाओं में पारदर्शिता लाने, संस्थागत प्रसव, सेरोगेसी बिल, एनएमसी एक्ट जैसे मुद्दों पर उन्होंने बेबाकी से अपनी राय रखी है और सरकारों के सामने डॉक्टरों का पक्ष रखती आई हैं। उत्तर प्रदेश और नेपाल के पहले आईवीएफ शिशुओं का जन्म कराने का कीर्तिमान भी उन्हीं का है। इसके लिए उन्हें कई बार नेपाल सम्मान से नवाजा जा चुका है। वर्ष 2018 में वे देश में स्त्री रोग विशेषज्ञों के सबसे बड़े संगठन फॉग्सी की अध्यक्ष रहीं। गर्भवती महिलाओं के लिए बनाई गई उनकी आई मम्ज एप को आत्मनिर्भर भारत मिशन से जुड़े एक प्रोग्राम में दूसरा स्थान मिला था। आगरा, दिल्ली सहित देश विदेश के 18 आईवीएफ केंद्रों को वे प्राविधिक सहायता प्रदान करती हैं।
डॉ. जयदीप, मातृ एवं शिशु के स्वास्थ्य पर काम करने वाले डबल्यूएचओ के 125 देशों के समूह फीगो और भारत के एकाउंटेबिलिटी ग्रुप की प्रतिनिधि भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *