स्वच्छता की शपथ लेकर मनाई गई गांधी जयंती
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा मनाया जा रहा है स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024
आगरा: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा- 2024 की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” के अंतर्गत दिनांक 02.10.2024 को मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व स्टेशन निदेशक मथुरा जंक्शन एन पी सिंह के नेतृत्व में मथुरा जंक्शन पर स्टेशन के सभी वरिष्ठ पर्यवेक्षक और स्टाफ के साथ स्वच्छता की शपथ ली गई तथा यात्रियों को जागरूक करने के लिए श्रमदान किया गया , राष्टपिता महात्मा गांधी जी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए रेल स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेल स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है| इस अभियान के अंतर्गत रेल उपयोगकर्ताओ को स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकर एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे भी बताया जा रहा है स्लोगन पट्टियों के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के उद्देश्य (चहुँ ओर स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण) से आम जनमानस को जागरूक करना रहा I उक्त अभियान में स्टेशन निदेशक मथुरा के नेतृत्व में रेलकर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस अवसर पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक अमित कृष्ण भटनागर, पिंकू गौतम, मुख्य टिकट निरीक्षक रघुवर दयाल , नागेन्द्र तिवारी, अजय शर्मा , भगत सिंह , सूरज मीना , शुधाशु मिश्रा , आर सी मीना , कृष्णा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।