रेलवे मे पौधारोपण कर मनाया गया स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2024

0

आगरा: दिनांक 01.10.2024 को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा- 2024 की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने मंडल के अधिकारियो के साथ व आईओसी के सहयोग से यमुना अधिकारी रेस्ट हाउस आगरा कैंट पर पौधारोपण किया गया| मंडल के सभी स्टेशनों, डिपो तथा कार्यालयों में रेलकर्मियों द्वारा वृहद स्तर पर फलदार तथा छायादार पौधे लगाये गए I इस पेड़ लगाओ अभियान को माननीय प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी के पर्यावरण संरक्षण अभियान से प्रेरित होकर “एक पेड़ माँ के नाम” से संबोधित किया गया I रेल स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 17.09.2024 से 02.10.2024 तक रेल स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है| इस अभियान के अंतर्गत रेल उपयोगकर्ताओ को स्टेशनों पर उदघोषणा के साथ-साथ पोस्टरों, बैनरों, स्टीकर एवं इलेक्ट्रोनिक डिस्प्ले बोर्ड द्वारा स्टेशन परिसर में गन्दगी न फैलाने तथा साफ़-सफाई के साथ स्वच्छता के बारे भी बताया जा रहा है स्लोगन पट्टियों के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के उद्देश्य (चहुँ ओर स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण) से आम जनमानस को जागरूक करना रहा I उक्त अभियान में मंडल के अधिकारीयों एवं रेलकर्मियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया अतः विभिन्न स्टेशनों पर आज ही के दिन छायादार / फलदार पेड़ लगाये गए I स्टेशन निदेशक मथुरा के नेतृत्व में शांति देवी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा मथुरा जंक्शन पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकाली गई ।


इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक  प्रनव कुमार ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय  भुवनेश सिंह,सीनियर डीएमई सी & डब्लू श्री राजकुमार वर्मा ,वरिष्ठ मंडल संकेत एवम दूरसंचार इंजी. समन्वय  योगेश मित्तल ,वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक तनुजा प्रसाद, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय  हर्षकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अमित आनन्द, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आफ़ताब अहमद , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर ओ पी  पवन कुमार जयंत, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक फ्रेट  कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजीनियर टीआरडी  धर्मेश कुमार,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान  रघुनाथ सिंह,सीनियर डीएमई ओ & एफ एस.के सिंह सहित मंडल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *