कार्मिक शाखा द्वारा ट्रैकमेंटेनरो की शिकायत का कार्यस्थल पर किया गया निस्तारण

0

आगरा : मुख्यालय के निर्देशानुसार आगरा मण्डल के सभी ट्रैकमेंटेनर से उनके कार्यस्थल पर सम्पर्क कर उनकी शिकायत का निस्तारण का एक विशेष सम्पर्क अभियान कार्मिक शाखा द्वारा दिनांक-20.08.2024 से 31.08.2024 तक शुरू किया गया हैं l ट्रैकमेंटेनर से विशेष सम्पर्क अभियान मंडल रेल प्रबन्धक आगरा  तेज प्रकाश अग्रवाल , अपर मंडल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा)  प्रनव कुमार एव वरि० मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन के मार्ग-निर्देशन में तथा मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता की देखरेख में आगरा मण्डल के मथुरा -अलवर, आगरा-धौलपुर, आगरा-पलवल, ईदगाह -बयाना, आगरा-बांदीकुई , ईदगाह-अछनेरा आदि सेक्शन में किया जा रहा हैं l जिसमे कर्मचरियों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनकी स्थापना एव वेतन,एचआरएमएस, उम्मीद कार्ड ,रेलवे आवास आदि से सम्बन्धित परिवाद / शिकायत को सुना गया तथा उनका निस्तारण किया जा रहा हैं साथ ही कर्मचारियो को हित निधि लाभ तथा रेलवे नियमो के प्रति जागरूक भी किया गया एव I got कर्मयोगी पोर्टल पर सभी कोर्स करने हेतु प्रशिक्षण भी दिया जा रहा हैं lट्रैकमेंटेनर से विशेष सम्पर्क अभियान में इंजी. पर्यवेक्षको के साथ क्षेत्रीय हित निरीक्षक दिनेश मीना ,राकेश गर्ग ,सीताराम प्रजापति,लंकेश प्रताप सिंह,हरकेश मीना ,वी के वर्मा , राजेश कुमार ,समय सिंह मीना आदि द्वारा सहयोग किया जा रहा हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *