आगरा किला स्टेशन पर बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान

0

आगरा :मंडल रेल प्रबंधक आगरा  तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा अमित आनन्द के निर्देशन मे सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक -26.08.2024 को आगरा किला स्टेशन से गुजरने वाली गाडी सं0-12180, 12195, 19038, 05914, 14853, 12308 & 01914 पर बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध आगरा किला स्टेशन पर विशेष किला बंदी जाँच की गई, जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान 28 बिना टिकट यात्रियों से रु-12,065/-, अनियमित यात्रा करने वाले- 09 यात्रियों से रु-4400/- तथा 01 यात्री से गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने के फलस्वरूप रु-1,00/- सहित कुल 38 यात्रियों से रु0- 16,565/- का जुर्माना वसूल किया गया ।
जांच में चरन सिंह CTI/G/AF,  घनश्याम मीना DCI/AF,  लहरी राम मीना CTI/SQD के साथ  मोहम्मद गुलजार CTI एवम अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।


जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं, जिससे बिना टिकट यात्रा ,अनियमित यात्रा ,बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *