आगरा रेल मंडल के 8640 कर्मचारी को यूपीएस योजना से लाभ मिलेगा-तेज प्रकाश अग्रवाल(मंडल रेल प्रबंधक)
आगरा: मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा एकीकृत पेंशन योजना की जानकारियों को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। गोवर्धन सभागर मंडल कार्यालय आगरा में मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) पर वार्ता के दौरान कई एहम जानकारी सांझा की गई। वही इस पत्रकार वार्ता के दौरान यूनिफाइड पेंशन स्कीम को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया। वही सरकार द्वारा पेंशन योजनाओं में सुधार और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को लागू किया गया है। इस योजना के तहत कर्मचारियों को निश्चित और सुरक्षित पेंशन मिलेगी। साथ ही, एनपीएस में बाजार में निवेशित राशि के हिसाब से पेंशन की भी सुविधा दी गई है।
यूनिफाइड पेंशन स्कीम को पीपीटी के माध्यम से समझाया गया l आगरा मंडल के 8640 कर्मचारी को इस योजना से लाभ मिलेगा,इस योजना से उत्तर मध्य रेलवे के कुल लगभग 62000 कर्मचारी (55500 सेवारत+6000 सेवानिवृत्त/मृत/वीआर) लाभान्वित होंगे। एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) 01 अप्रेल 2025 से प्रभावी होगा l
एकीकृत पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
सुनिश्चित पेंशन : 25 वर्ष की न्यूनतम अर्हक सेवा के लिए सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत। यह वेतन न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा अवधि तक कम सेवा अवधि के लिए आनुपातिक होगा।
सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन: कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले उसकी पेंशन का 60 प्रतिशत।
सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन: न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर 10,000 रुपये प्रति माह।
महंगाई सूचकांक : सुनिश्चित पेंशन पर, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन पर और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन पर।औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीई-आईडब्ल्यू) के आधार पर महंगाई राहत,
सेवानिवृत्ति के समय ग्रेच्युटी के अतिरिक्त एकमुश्त भुगतान, सेवा के प्रत्येक पूर्ण छह महीने के लिए, सेवानिवृत्ति की तिथि पर मासिक परिलब्धियों (वेतन + डीए) का 1/10वां हिस्सा,इस भुगतान से सुनिश्चित पेंशन की धनराशि कम नहीं होगी।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ वरिष्ठ मंडल इंजिनियर समन्वय भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, वरिष्ठ मंडल विधुत इंजिनियर सामान्य रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव व सहायक वाणिज्य प्रबंधक फ्रेट संजीव कुमार उपस्थित रहेंl