आई.आर.सी.टी.सी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने केदार बद्री कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस की अगली यात्रा की घोषणा की
आई.आर.सी.टी.सी और उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने मुम्बई से शुरू होने वाली केदार बद्री कार्तिक स्वामी एक्सप्रेस की अगली यात्रा की घोषणा की है। 10 रातें/11 दिनों की यह यात्रा दिनांक 03.10.2024 को मुम्बई सीएसएमटी से शुरू होगी और दिनांक 05.10.2024 को योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पहुँचेगी। पर्यटक मुम्बई, पुणे, दाैंड, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना , झाँसी, ग्वालियर और आगरा कैंट से ट्रेन में सवार हो सकते हैं।
इस यात्रा कार्यक्रम में ऋषिकेश, बद्रीनाथ, केदारनाथ और श्री कार्तिक स्वामी (मुरुगन) मंदिर की
यात्रा शामिल होगी। पैकेज में सेवाएं आईआरसीटीसी द्वारा रु. 56,325/- की कीमत पर प्रदान की जा रही हैं, जिसमें केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर टिकट भी पैकेज मूल्य में शामिल है।
ट्रैन का सफर 3 AC का होगा, हालाँकि, पर्यटकों की सुविधा बढ़ाने के लिए ट्रैन के एक कूपे में केवल चार ही बर्थ बुक की जाएंगी। यात्रा के दौरान पर्यटकों को उत्तराखंडी व्यंजनों सहित विभिन्न व्यंजन परोसे जायेंगे।
ऋषिकेश के बाद यात्रियों को नॉन एसी बसों के माध्यम से विभिन्न गतंव्यों की यात्रा करायी जायेगी। साथ ही ऋमिाकेश, जोशीमठ और रुद्रप्रयाग सहित विभिन्न गंतव्यों पर भोजन के साथ आरामदायक होटलों में आवास की व्यवस्था भी की जायेगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को पैक्ड भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।
बद्रीनाथ और केदारनाथ उत्तराखंड के 4 धामों में से हैं और इन धामों की पवित्र यात्रा सभी हिंदू भक्तों के लिए शुभ मानी जाती है। रुद्रप्रयाग के कार्तिक स्वामी मंदिर तक कनकचौरी गांव से 3 किमी की आसान पैदल दूरी तय करके पहुंचा जा सकता है। यह मंदिर उत्तर भारत में भगवान कार्तिक स्वामी (मुरुगन) का एकमात्र मंदिर है। ऐसा माना जाता है कि भगवान कार्तिक स्वामी ने यहां तपस्या की थी और अपना शरीर अपने माता – पिता को अर्पित कर दिया था। यह मंदिर क्राैंचपर्वत पर स्थित है जहां से पर्यटक आसपास की हिमालय श्रंखला का 360 डिग्री दृश्य देख सकते हैं।
यह अनूठा पैकेज हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ और कार्तिक स्वामी मंदिर के साथ बद्रीनाथ की
यात्रा और ऋषिकेश में शाम की आरती देखने का अवसर प्रदान करता है। यात्रा बुक करने के लिए बुकिंग www.irctctourism.com पर खुली है।