मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने आगामी मुंडिया पूर्णिमा मेला को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ की बैठक
आगरा: मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा आगामी मुंडिया पूर्णिमा मेला को को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ मंडल कार्यालय में बैठक की जिसमे मेले को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। मथुरा जंक्शन व गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए श्रद्धालुओं/ यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, मथुरा जंक्शन पर ही मेला यात्री शेड का निर्माण किया जाएगा। सफर से थके यात्री शेड में पहुंचकर आराम कर सकेंगे। शेड में यात्रियों के लिए पानी और पंखों का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए जंक्शन के तीनों प्रवेश द्वारों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर व गोवर्धन स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे।
यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन मथुरा द्वारा मथुरा जं. रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश (गोपाल नगर साइड) द्वार पर गोवर्धन जाने हेतु बसें लगायी जायेगी एवं गोवर्धन से आने वाली बसें मथुरा स्टेशन के तृतीय प्रवेश (धौली प्याऊ साइड) द्वार पर आयेगीं। सभी यात्रियों को द्वितीय प्रवेश द्वार (गोपाल नगर साइड) से गोवर्धन जाने हेतु बाहर निकाला जायेगा एवं तृतीय द्वार (धौली प्याऊ साइड) से स्टेशन पर प्रवेश दिया जायेगा। इस बार मुड़िया मेला 16 से 23 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं को नियंत्रित व सुरक्षित यात्रा करने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जायेंगे l मथुरा जं. व गोवर्धन स्टेशन पर खोया- पाया एवं प्राथमिक सहायता बूथ केंद्र खोला जायेगा| गुरु पूर्णिमा ,गोवर्धन मथुरा मेला को देखते हुए ,यात्रियों की सुरक्षा एवं अतिरिक्त यात्री भीड़ की संभावना को देखते हुए रेल्वे प्रशासन व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अजय शंकर प्रसाद,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक हर्षिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक तनुजा प्रसाद, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी./ओपी पवन कुमार जयंत,वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (समन्वय) योगेश मित्तल, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी./ सामान्य रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम नितिन गर्ग , स्टेशन निदेशक मथुरा एस.के श्रीवास्तव, मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव एवं जीआरपी , आरपीएफ व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।