रेल संरक्षा आयुक्त ने बाद–मथुरा जं. स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन का किया निरीक्षण

0

आगरा: उत्तर मध्य रेलवे ,आगरा मण्डल द्वारा यात्री सुविधाओं के उन्नयन एवं परिचालन सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ांचे में विस्तार के क्रम के अंतर्गत, आज बाद – मथुरा जं. स्टेशनों के मध्य लगभग 5.60 किलोमीटर नवनिर्मित तीसरी लाइन का संरक्षा परीक्षण पूर्वोत्तर परिक्षेत्र के रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा किया गया | निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल समेत मंडल व निर्माण संगठन के अधिकारी उपस्थिति रहे |

रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना द्वारा सर्वप्रथम मंडल एवं निर्माण संगठन के अधिकारियों के साथ मोटर ट्राली के माध्यम से बाद – मथुरा जं. स्टेशनों के मध्य नव निर्मित अप तीसरी लाइन 5.60 किलोमीटर का संरक्षा से सम्बंधित निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया I इस दौरान खंड में पड़ने वाले आरयूबी नंबर 526, कर्व संख्या 89 व 04 माइनर ब्रिज का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत नवनिर्मित लगभग 5.60 कि.मी. ब्राड गेज लाइन पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का स्पीड ट्रायल भी किया गया | ज्ञात हो कि इस रूट की रेल संरक्षा आयुक्त को अनुमति के पश्चात रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन संचालन किया जाएगा । जिससे इस क्षेत्र में यातायात ज्यादा तेज और सुगम होगा |निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) विपिन कुमार, मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल सहित मंडल के अधिकारी भी उपस्थित रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *