रेल सुरक्षा बल थाना आगरा फोर्ट को मिली नई इमारत की सौगात
मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने नई इमारत का फीता काटकर किया उद्घाटन
आगरा: रेलवे सुरक्षा बल आगरा फोर्ट थाने की नई इमारत का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया। रेलवे सुरक्षा बल आगरा फोर्ट को नवीनीकृत थाने के लिए बिल्डिंग दी गई है जो प्लेटफार्म नंबर 01 पर स्थित है। आधुनिक थाने की तर्ज पर बनाई गई है जो सभी सुविधाओं से युक्त है। इससे पूर्व रेलवे सुरक्षा बल का थाना प्लेटफार्म नंबर 06 पर स्थित था जो विजिबिलिटी एवं यात्रियों के संपर्क की दृष्टि से दूरी पर स्थित था क्योंकि 06 नंबर प्लेटफार्म से वर्तमान में ट्रेनों की आवाजाही नही होती है, इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आगरा द्वारा यह सुझाव मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष रखा गया जिसे गंभीरता से लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक द्वारा आरपीएफ थाना आगरा फोर्ट को नई बिल्डिंग प्लेटफार्म नंबर एक पर दी गई है|
उद्घाटन के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक इन्फ्रा प्रनव कुमार , वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के साथ मंडल के अन्य अधिकारी भी उपस्थिति रहे ।