मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने मुंडिया पूर्णिमा मेला को देखते हुए गोवर्धन व मथुरा जं. स्टेशन का किया निरीक्षण
आगरा: मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल द्वारा आगामी मुंडिया पूर्णिमा मेला को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ गोवर्धन स्टेशन व मथुरा जं. स्टेशन का निरीक्षण किया , मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अपने निरीक्षण की शुरुवात आगरा से “विंडो ट्रेलिंग’ माध्यम से की गयी, इस दौरान उन्होंने मार्ग में आने वाले रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टा्लेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म पर सफाई इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछलीखिड़की से निरीक्षण किया।
उसके उपरांत गोवर्धन रेलवे स्टेशन पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, जिसको लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इसके लिए श्रद्धालुओं/ यात्रियों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी, गोवर्धन स्टेशन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले जाएंगे। इस बार मुड़िया मेला 16 से 23 जुलाई 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। साथ ही श्रद्धालुओं को नियंत्रित व सुरक्षित यात्रा करने के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जायेंगे l गोवर्धन स्टेशन पर खोया- पाया एवं प्राथमिक सहायता बूथ केंद्र खोला जायेगा| गुरु पूर्णिमा ,गोवर्धन मथुरा मेला को देखते हुए ,यात्रियों की सुरक्षा एवं अतिरिक्त यात्री भीड़ की संभावना को देखते हुए रेल्वे प्रशासन व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है इसी क्रम में अमृत भारत स्टेशन में चयनित गोवर्धन रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाऐ,सर्कुलेटिंग एरिया,स्टेशन का निरीक्षण किया एवं स्टेशन पर चल रहे नवनिर्मित कार्यो की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए l इसके उपरांत मथुरा जंक्शन स्टेशन पर आगामी मुंडिया पूर्णिमा मेला को देखते हुए रेल अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया व यात्री सुविधाओ को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए l
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के साथ सीपीएम गति शक्ति एम पी सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधकश्री अमित आनन्द, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता सुबोध राजपूत , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी./ सामान्य रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम नितिन गर्ग , मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव, मथुरा स्टेशन निदेशक एस के श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।