सेंट जॉन्स कॉलेज में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान , दिलाई मतदान की शपथ
- हमारा वोट, हमारा अधिकार, रंगोली, निबंध लेखन तथा गोष्ठी कर किया गया जागरूक
आगरा:सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा में आज स्वीप( SVEEP) कार्यक्रमों के अंतर्गत चार प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में रंगोली प्रतियोगिता, भाषण देने की प्रतियोगिता, निबंध लिखने की प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी में प्रतिभागिता की प्रतियोगिता शामिल रहीं ।यह सभी प्रतियोगिताएं सफलता पूर्वक आयोजित की गई और इनमें कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्या में सुरूचि से प्रतिभागिता की।
प्रतियोगिताओं को एक निर्णायक मंडल ने देखा एवं उनके निर्णय के अनुसार प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता अर्जित करना था। कॉलेज परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में और उनको सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कॉलेज के एक्टिविटी क्लब के तत्वाधान में इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रोफेसर वनी जैन डॉ रचीता शर्मा डॉ नीरज इसुवियस। डॉ साक्षी वॉकर डॉक्टर दीपशिखा डॉ रूचि अग्रवाल एवं प्रबंधन संकाय के सभी शिक्षकों ने सहयोग किया। प्रतियोगिताओं के आयोजन के बाद कॉलेज के मुख्य सभागार में एक समापन समारोह का आयोजन भी हुआ। जिसमें स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के अधिकारियों ने सहभागिता की,धीरेन्द्र सिंह,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक),डॉ आई पी एस सोलंकी , उप शिक्षा निदेशक डॉ अनिल वशिष्ठ, प्रधानाचार्य आर एम जे इंटर कॉलेज,डा अजय यादव बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट, कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कॉलेज के प्राचार्य द्वारा सर्वप्रथम सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी ली गई एवं छात्र-छात्राओं को भी सेल्फी के लिए प्रोत्साहित किया गया।आयोजन में कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर एसपी सिंह भी उपस्थित रहे।