चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी,महिला ने ट्रैन में दिया बच्चे को जन्म

0

आगरा:  आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के उप स्टेशन प्रबंधक/ वाणिज्य जी.के गुंजन को समय रात्रि 23.20 बजे वाणिज्य कण्ट्रोल/आगरा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12156 में एक 23 वर्षीय महिला यात्री क्षमता को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया, उनके द्वारा रेलवे डॉक्टर को सूचना दिया की महिला को डिलीवरी होने वाली है साथ ही जीआरपी स्टाफ को भी बोल दिया गया है , आरपीएफ को भी CCOR द्वारा अटेंड करने हेतु सूचना दी गई,उप स्टेशन प्रबंधक/वाणिज्य ने तत्काल ट्रेन का स्टेटस जाना तब गाड़ी बाद रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्व प्रथम रेलवे अस्पताल को एंबुलेंस के लिए सूचना दी गई तथा एंबुलेंस को वीआईपी गेट पर लगाने के लिए कहा गया,चलती ट्रेन में 23.45 बजे महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया l
डॉक्टर द्वारा समय से अटेंड किया गया जिन्होंने महिला और बच्चे को स्वस्थ बताया और उप स्टेशन प्रबंधक/ वाणिज्य के साथ पार्सल पोर्टर समय सिंह मीना व अन्य सफाई कर्मियो की मदद से महिला को ट्रैन से उतार कर RPF महिला सिपाई के साथ एंबुलेंस से एस एन हॉस्पिटल भेजा गया। महिला का नाम क्षमता देवी जो कि गाड़ी संख्या 12156 से निजामुद्दीन से अतर्रा तक यात्रा कर रही थी, जिनके पास जनरल टिकट था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *