बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान

0
  • आगरा किला- बयाना खण्ड के मध्य बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रा करने वालों के विरूद्ध चलाया गया विशेष टिकट चेकिंग अभियान

आगरा: बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु दिनांक- 14.02.2024 को आगरा किला- बयाना खण्ड में गाड़ी सं0-09278, 05913 & 19037 में बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध विशेष टिकट जाँच की गई, जिसके परिणामस्वरूप जांच के दौरान 21 बिना टिकट यात्रियों से रु-13,815/-, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 52 यात्रियों से रु0-22,900/- सहित कुल 73 यात्रियों से रु0- 36,715/- का जुर्माना वसूल किया गया । जांच में सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रथम आगरा वीरेंद्र सिंह  एल0 आर0 मीना DCTI,  एच0आर0 मीना CTI/G/AGC,  राशिद जमील CTI/Stn./AGC, लहरी राम मीना CTI/AF के अलावा बलजीत सिंह CTI/STF-1, मोहम्मद गुलजार CTI/STF-2 एवम अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे ।


जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं, जिससे बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों यात्रियों पर रोक लगाई जा सके । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *