टिकट चेकिंग स्टाफ ने पकड़ा फर्जी डिप्टी सीवीओ
टिकट चेकिंग स्टाफ सनी भल्ला ने पकड़ा फर्जी डिप्टी सीवीओ
ट्रेन संख्या 12628 में काम करते समय पकड़ा गया फर्जी डिप्टी सीवीओ और एफआईआर के लिए जीआरपी/ दिल्ली को सोपा
आगरा : आगरा मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ सनी भल्ला / डिप्टी सीटीआई / मथुरा जं. ने राज कुमार नाम के व्यक्ति को डिप्टी सीवीओ / एनआर होने का दावा करने वाले और रेलवे कर्मचारियों को परेशान करने और जबरन वसूली करने वाले एक धोखेबाज की पहचान करने और रिपोर्ट करने में अनुकरणीय परिश्रम और तत्परता दिखाई है।
राज कुमार नाम के व्यक्ति को कल यानी 11.02.24 को ट्रेन 12628 में काम करते समय पकड़ा गया और एफआईआर के लिए जीआरपी/ दिल्ली को सौंप दिया गया है।
फोटो -टिकट चेकिंग स्टाफ सनी भल्ला जिन्होने पकड़ा था फ़र्ज़ी सीबीओ