उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने किया आगरा छावनी एवं धौलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

0
  • महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे ने किया आगरा छावनी स्टेशन एवं धौलपुर स्टेशन का निरीक्षण 

आगरा : महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे  रविंद्र गोयल ने आगरा छावनी स्टेशन व धौलपुर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया | इस दौरान उन्होंने धौलपुर स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य की प्रगति को देखा तथा कार्यों की समीक्षा की तथा सम्बंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए |धौलपुर स्टेशन निरीक्षण उपरान्त महाप्रबंधक रविंद्र गोयल ने धौलपुर से आगरा छावनी के मध्य पिछली खिड़की से विंडो -ट्रेलिंग निरीक्षण किया।
“विंडो ट्रेलिंग’ विशेष निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल पथ एवं उसके पास के सभी इंस्टालेशनो जैसे सिगनल, ओएचई, प्लेटफॉर्म इत्यादि का चलती हुई गाड़ी मे लगे निरीक्षण यान की पिछली खिड़की से निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया तथा समपार फाटक, आरओबी/आरयूबी की उपलब्धता सम्बंधित समीक्षा की | मंडल के गोवेर्धन सभागार में मीटिंग के दौरान महाप्रबंधक रविंद्र गोयल द्वारा मंडल के अधिकारियो के साथ वार्तालाप की |

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल , वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक  ऋषिकेश मौर्य, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता योगेश मित्तल , वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) भुवनेश सिंह, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता(सामान्य)  रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल विधुत अभियंता(टी.आर.डी.)  प्रवीण यादव , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *