मुरैना-धोलपुर के मध्य स्थित हेतमपुर स्टेशन पर रिमॅाडलिंग कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनें की निरस्त, ट्रेनों रेगुलेट करने का निर्णय ,देखें पूरी लिस्ट
आगरा: रेल प्रशासन द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है झाँसी मंडल के मुरैना-धोलपुर के मध्य स्थित हेतमपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन के प्रतिस्थापन हेतु चल रहे यार्ड रीमोड़ेलिंग कार्य के कारण गाड़ियों को निरस्त करने तथा रेगुलेट करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
गाड़ियों का निरस्तीकरण –
1. गाड़ी सं. 11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा (प्रतिदिन) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि अनुसार दिनांक 17.01.24 से 18.01.24 तक रद्द रहेगी |
2. गाड़ी सं. 11902 आगरा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी (प्रतिदिन) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि अनुसार दिनांक 18.01.24 से 19.01.24 तक रद्द रहेगी |
3. गाड़ी सं. 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – आगरा मेमू (प्रतिदिन) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि अनुसार दिनांक 19.01.24 को रद्द रहेगी |
4. गाड़ी सं. 11808 आगरा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू (प्रतिदिन) प्रारंभिक स्टेशन से प्रभावी निरस्तीकरण की तिथि अनुसार दिनांक 19.01.24 को रद्द रहेगी |
गाड़ियों का रेगुलेशन –
1. गाडी सं 12807 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन को दिनांक 14.01.24, 15.01.24, 19.01.24, 21.01.24, 22.01.24, 24.01.24, 25.01.24 तथा 26.01.24. को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 35 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
2. गाडी सं 12781 मैसूर -निजामुद्दीन को दिनांक 14.01.24 तथा 21.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 35 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
3. गाडी सं 12641 कन्याकुमारी-निजामुद्दीन को दिनांक 14.01.24 तथा 21.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 30 मिनट रेगुलेट किया जायेगा तथा दिनांक 19.01.24 तथा 26.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 20 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
4. गाडी सं 18237 बिलासपुर-अमृतसर को दिनांक 14.01.24, 15.01.24, 21.01.24, 22.01.24, 24.01.24, 25.01.24 तथा 27.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 10 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
5. गाडी सं 12645 एर्नाकुलम -निजामुद्दीन को दिनांक 15.01.24 तथा 22.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 35 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
6. गाडी सं 12651 मदुरई -निजामुद्दीन को दिनांक 15.01.24, 22.01.24 तथा 30.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 30 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
7. गाडी सं 12803 विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन को दिनांक 23.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 20 मिनट तथा दिनांक :27.01.24 को 30 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
8. गाडी सं 12147 कोल्हापुर -निजामुद्दीन को दिनांक 24.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 30 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
9. गाडी सं 12643 त्रिवेंद्रम -निजामुद्दीन को दिनांक 25.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 35 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
10. गाडी सं 12707 तिरुपति -निजामुद्दीन को दिनांक 25.01.24 तथा 27.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 30 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |
11. गाडी सं 12161 लोकमान्य तिलक टर्मिनस –आगरा को दिनांक 27.01.24 को ग्वालियर से मुरैना के मध्य 35 मिनट रेगुलेट किया जायेगा |